ICMR का सीरो सर्वे : MP, राजस्थान और आंध्र प्रदेश समेत 8 राज्यों में 70% से ज्यादा लोगों में मिली एंटीबॉडी; केरल में सबसे कम 44%

By: Pinki Thu, 29 July 2021 1:09:18

ICMR का सीरो सर्वे : MP, राजस्थान और आंध्र प्रदेश समेत 8 राज्यों में 70% से ज्यादा लोगों में मिली एंटीबॉडी; केरल में सबसे कम 44%

ICMR द्वारा देश के 21 राज्यों में किए गए सीरो सर्वे में सामने आया है कि यहां की दो-तिहाई आबादी में कोरोना वायरस एंटीबॉडी डेवलप हुई हैं। 79% एंटीबॉडी के साथ मध्य प्रदेश सबसे आगे है। केरल 44.4% एंटीबॉडी के साथ सबसे पीछे है। चिंता की बात यह है कि फिलहाल देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं। केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। यहां लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा केस आए हैं। 27 जुलाई को 22,129 मरीजों की पहचान हुई थी। 28 जुलाई को 22,056 केस आए। अभी यह इकलौता राज्य है, जहां एक लाख से ज्यादा (1.49 लाख) मरीजों का इलाज चल रहा है।

14 जून से 16 जुलाई के बीच इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (ICMR) की तरफ से कराए गए सीरो सर्वे की रिपोर्ट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जारी की है। देश के 70 जिलों में ICMR का यह चौथा सीरो सर्वे है। किसी आबादी के ब्लड सीरम में एंटीबॉडी के लेवल को सीरोप्रिवलेंस या सीरोपॉजिटिविटी कहा जाता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन नतीजों को देखते हुए राज्यों को सुझाव दिया है कि वे ICMR के दिशा-निर्देश में अपनी खुद की सीरो सर्वे कराएं। उस सीरो सर्वे के नतीजों को कोरोना के बेहतर नियंत्रण के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ICMR के सीरो सर्वे नेशनल लेवल पर कोविड इंफेक्शन के फैलाव को समझने के लिए डिजाइन किया गया था। लिहाजा इसके नतीजे जिलों और राज्यों के बीच सीरोप्रिवलेंस की विविधता या वैराइटी नहीं दिखाते हैं।

एंटीबॉडी टेस्ट को कहते हैं सीरो सर्वे

किसी आबादी के ब्लड सीरम में एंटीबॉडी की मौजूदगी पता लगाने के टेस्ट को सीरो-स्टडी या सीरो सर्वे कहते हैं। अगर इस टेस्ट में किसी व्यक्ति में किसी एंटीबॉडी का स्तर बहुत ज्यादा मिलता है, तो इससे समझा जा सकता है कि वह व्यक्ति पहले ही संक्रमित हो चुका है। इससे कोरोना वायरस की मौजूदगी और उसके फैलाव के ट्रेंड को मॉनिटर करने में मदद मिलती है।

राज्य - सीरो रिपोर्ट %

मध्य प्रदेश - 79
राजस्थान - 76.2
बिहार - 75.9
गुजरात - 75.3
छत्तीसगढ़ - 74.6
उतराखंड - 73.1
उत्तर प्रदेश - 71.0
आंध्र प्रदेश - 70.2
कर्नाटक - 69.8
तमिलनाडु - 69.2
ओड़िसा - 68.1
पंजाब - 66.5
तेलंगाना - 63.1
जम्मू-कश्मीर - 63.0
हिमाचल प्रदेश - 62.0
झारखंड - 61.2
पश्चिम बंगाल - 60.9
हरियाणा - 60.1
महाराष्ट्र - 58.0
असम - 50.3
केरल - 44.4

ये भी पढ़े :

# UP News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, 15 अगस्त से पहले बरेली से मुंबई-बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट्स

# UP में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में आया बड़ा उछाल

# देश में 43,159 नए मरीज मिले, 38,525 ठीक हुए और 640 की मौत; केरल में लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा केस

# तीसरी लहर की आशंका के बीच अच्छी खबर, 76 फीसदी राजस्थानियों में डवलप हुई कोरोना की एंटीबॉडीज

# 1 अगस्त से बदल जाएंगे रुपये-पैसों से जुड़े ये 4 नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर; जानें कैसे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com